भारतीय संविधान की विशेषताएं (42+ Features of the Constitution in Hindi), Polity महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी हिंदी में।
1. विश्व का सबसे बड़ा, लिखित एवं सर्वाधिक व्यापाक संविधान किस देश का है?
(a) ब्रिटेन
(b) भारत
(c) कनाडा
(d) द. अफ्रीका
View Answer
Explaination: No answer Explanation is available
2. भारतीय संविधान कैसा है?
(a) कठोर
(b) लचीला
(c) न ही कठोर, न ही लचीला
(d) अंशतः कठोर व अंशतः लचीला
View Answer
Explaination: No answer Explanation is available
3. भारत का संविधान किस प्रकार का है?
(a) नम्य
(b) अनम्य
(c) नम्यव अनम्य
(d) इनमें कोई नहीं
View Answer
Explaination: No answer Explanation is available
4. भारत के संविधान में भारत को माना गया है-
(a) एक अर्द्धसंघ
(b) स्वतंत्र राज्यों का एक संघ
(c) राज्यों का एक यूनियन
(d) इनमें से कोई नहीं
View Answer
Explaination: No answer Explanation is available
5. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। इसका तात्पर्य है-
(a) सभी नागरिक कानून के सामने समान है
(b) उसका राज्य स्तर पर कोई धर्म नहीं है
(c) सभी वयस्कों को चुनाव में मत देने का अधिकार है
(d) सभी नागरिकों को भाषण देने की स्वतंत्रता है
View Answer
Explaination: No answer Explanation is available
6. निम्नलिखित कथनों में कौन सही है?
(a) भारतीय संविधान अध्यक्षात्मक है
(b) भारत एक नाममात्र का राजतंत्र है
(c) भारत एक कुलीन तंत्र है
(d) भारत एक संसदात्मक प्रजातंत्र है
View Answer
Explaination: No answer Explanation is available
7. भारतीय संविधान के संबंध में कौन-सा कथन सही है?
(a) यह एक मौलिक संविधान है
(b) यह दूसरे देशों के संविधान से प्रभावित है
(c) यह दूसरे देशों के संविधान की बिल्कुल नकल है
(d) उपर्युक्त सभी कथन गलत हैं
View Answer
Explaination: No answer Explanation is available
8. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) भारत का संविधान भारत में संसदीय पद्धति की सरकार की व्यवस्था करता है
(b) भारतीय संविधान द्वारा स्वतंत्र न्यायपालिका की स्थापना की गई है
(c) भारतीय संविधान भारत में विधि के शासन की व्यवस्था करता है
(d) उपर्युक्त सभी
View Answer
Explaination: No answer Explanation is available
9. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) भारतीय संविधान निर्मित, लिखित और सर्वाधिक व्यापक है
(b) भारत का संविधान प्रभुत्वसंपन्न, लोकतंत्रात्मक, पंथनिरपेक्ष तथा समाजवादी संविधान है
(c) भारतीय संविधान में मूल अधिकारों को समाविष्ट किया गया है
(d) संविधान के प्रवर्तन के समय से ही संविधान में मूल कर्तव्य शामिल हैं
View Answer
Explaination: No answer Explanation is available
10. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) भारतीय संविधान में कई विदेशी संविधान के तत्वों का समावेश किया गया है
(b) भारतीय संविधान एकल नागरिकता का प्रावधान करता है
(c) भारतीय संविधान वयस्क मताधिकार की व्यवस्था करता है
(d) उपर्युक्त सभी
View Answer
Explaination: No answer Explanation is available