यह वेबसाइट कुछ व्यक्तिगत कारणों से में बेचना चाहता हु जिस को भी यह वेबसाइट खरीदना है. +91 9399219626 इस नंबर पर Whatsapp करे.

कोशिका विज्ञान (Cell Biology MCQ in Hindi) – सामान्य विज्ञान प्रश्नौत्तरी

129+ Cell biology MCQ (General Science) Prectice Multiple Choise Questions Answer in Hindi

1. निम्नलिखित में से किसे कोशिका के अंदर का कोशिका माना जाता है?
(a) रायबोसोम
(b) क्लोरोप्लास्ट
(c) लाइसोसोम
(d) गोल्गी काय
View Answer

Answer: Option B
Explaination: माइटोकॉन्ड्रिया और क्लोरोप्लास्ट दोनों के पास खुद का अपना DNA, राइबोसोम और कुछ प्रोटीन होते हैं। इन जीवों का विकास तब हुआ था जब शुरुआती यूकेरियोट्स कुछ जीवाणु (बैंगनी जीवाणु / रिकेट्सिया परिवार के जीवाणु) से घिरा हुआ था और इनमें से एक जीवाणु में कोशिकीय श्वसन और ATP बनाने की क्षमता थी। जहां अन्य प्रकाश संश्लेशण करने की क्षमता थी जो कोशिका सहजीवन संबंध में रहते थे और बाद में जो जीवों में परिवर्तित हो गये। यह अंतः सहजीवन सिद्धांत था।

2. केन्द्रक के अलावा कौन से कोशिकांग में DNA पाया जाता है?
(a) सेंट्रीओल
(b) माइटोकोंड्रिया
(c) गोल्गी काय
(d) लाइसोसोम
View Answer

Answer: Option B
Explaination:  माइटोकोंड्रिया में केंद्रक के अलावा DNA पाये जाते हैं। इसके DNA को mt DNA कहा जाता है। जिसका आकार गोल है माइटोकोंड्रिया को अर्द्ध स्वायत काय और कोशिका का ऊर्जाघर कहा जाता है।

3. यूकेयोरिटिक कोशिकाओं की कोशिका झिल्ली किसकी बनी होती है?
(a) लिपोप्रोटीन
(b) सेल्यूलोज
(c) फोस्फोप्रोटीन
(d) फोस्फोलिपिड
View Answer

Answer: Option D
Explaination:  कोशिका झिल्ली या कोशिक कला फोस्फोलिपिडस की बनी होती है। यह एक द्विपरतीय संरचना है जिसका सिर वाला भाग पानी में घुलनशील है। और पूंछ वाला भाग पानी में अघुलनशील है। इसकी संरचना को समझने के लिए Fluid Mosaic Model सिंगर और निकोल्सन द्वारा 1972 में प्रतिपादित किया गया।
Example Image

SSC Math’s Rakesh Yadav Sir

SSC Maths | 7300+ Typewise Question With Detailed Explanation  HINDI Medium

4. कोशिका के जीवित पदार्थ को जीवद्रव्य कहा जाता है, जो किसका बना होता है —
(a) केवल कोशिकाद्रव
(b) कोशिकाद्रव और केंद्रकद्रव
(c) केवल केंद्रकद्रव
(d) कोशिकाद्रव, केंद्रकद्रव और कोशिकांग
View Answer

Answer: Option D
Explaination:  जीवद्रव्य कोशिका का एक जीवित भाग है जिसको जीवन का भौतिक आधार कहा जाता है। इसकी खोज पुर्किन्जे द्वारा की गई। इसका निर्माण कोशिकाद्रव, केंद्रकद्रव एवं अन्य कोशिकांगों के मिलने से होता है।

5. पादप कोशिका किसकी उपस्थिति के कारण जंतु कोशिका से अलग है?
(a) क्लोरोप्लास्ट
(b) कोशिका भित्ति
(c) कोशिका झिल्ली
(d) केंद्रक
View Answer

Answer: Option A
Explaination:  पादप और जन्तु कोशिकाएं विभिन्न पहलुओं में होती है। जिनमें से कुछ पहलु नीचे दिए गए है-

  • आकार एवं आकृति
  • संचित भोजन की उपस्थिति के कारण
  • कोशिका मिति की उपस्थिति के कारण
  • क्लोरोप्लास्ट की उपस्थिति के कारण
  • तारककाय की उपस्थिति के कारण
  • साइटोकाइनेसिस की संरचना के कारण
  • ग्लाइकोसोम्स की उपस्थिति के कारण
  • लवक की उपस्थिति के कारण
  • रिक्तिका के आकार के कारण

6. DNA में पाई जाने वाली शर्करा है—
(a) फ्रक्टोस
(b) ग्लूकोज
(c) राइबोज
(d) डी-ऑक्सिराइबोस
View Answer

Answer: Option D
Explaination:  DNA में deoxyribose शर्करा पाई जाती है जो कि एक पैन्टोस शर्करा है जबकि RNA में Ribose शर्करा पाई जाती है।
Example Image

SSC Math’s Rakesh Yadav Sir

SSC Maths | 7300+ Typewise Question With Detailed Explanation  HINDI Medium

7. प्रोटीन संश्लेषण में निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकाअंग सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?
(a) लाइसोसोम और सेंट्रोसोम
(b) अंत: प्रदव्वयी जालिका
(c) गोल्जी काय और माइटोकॉन्ड्रिया
(d) लाइसोसोम और माइटोकॉन्ड्रिया
View Answer

Answer: Option C
Explaination:  अंतः प्रदव्ययी जालिका और राइबोसोम दोनों प्रोटीन संश्लेषण में सहायक है। राइबोसोम को प्रोटीन बनाने वाली फैक्टरी भी कहा जाता है। अंतः प्रदव्ययी जालिका अनेकों झिल्लियों का एक जाल है जो कि केंद्रक झिल्ली से जुड़ी होती है और यह भी प्रोटीन केसंश्लेषण में सहायक है।

8. किस कोशिकांग को आत्महत्या की थैली कहा जाता है?
(a) लाइसोसोम
(b) राइबोसोम
(c) एलगोल्गी काय
(d) न्यूक्लियोसोम
View Answer

Answer: Option A
Explaination:  लाइसोसोम कोशिका का एक कोशिकांग है। इनमें पाचन करवाने वाले अपघटीय एंजाइम होते हैं जो कि अम्लीय प्रकृति के होते हैं। इनका कार्य हानिकारक अणुओं और बाहर से आए हुए जीवाणुओं को नष्ट करना है। कभी-कभी इस थैली के फटने के कारण पूरी कोशिका की मृत्यु हो जाती है। इसलिए लाइसोसोम को कोशिका का आत्मघाती थैली कहा जाता है।

9. कोशिका में राइबोसोम की अनुपस्थिति में निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नहीं होता है?
(a) श्वसन
(b) उत्सर्जन
(c) कार्बोहाइड्रेट संश्लेषण
(d) प्रोटीन संश्लेषण
View Answer

Answer: Option D
Explaination:  राइबासोम एक कोशिकांग है जो प्रोटीन संश्लेषण में सहायक होता है इन्हें प्रोटीन बनाने वाली फैक्टरी कहा जाता है।
Example Image

SSC Math’s Rakesh Yadav Sir

SSC Maths | 7300+ Typewise Question With Detailed Explanation  HINDI Medium

10. कोशिकीय टोटीपोटेंसी का मतलब है?
(a) नई प्रजातियों का गठन
(b) नई कोशिकाओं का संश्लेषण
(c) एक पादप कोशिका की क्षमता से पूरे पादप के निर्माण की क्षमता
(d) नए पौधों का गठन
View Answer

Answer: Option C
Explaination:  एक कोशिका से पूरे जीव के निर्माण की प्रक्रिया को कोशिकीय टोटीपोटेंसी कहा जाता है। पादप की एक कोशिका पूर्ण पौधे को बना सकती है इसलिए पादप कोशिकाए टोटीपोटेंट होती है।

Recommended Articles

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 thought on “कोशिका विज्ञान (Cell Biology MCQ in Hindi) – सामान्य विज्ञान प्रश्नौत्तरी”

Scroll to Top