यह वेबसाइट कुछ व्यक्तिगत कारणों से में बेचना चाहता हु जिस को भी यह वेबसाइट खरीदना है. +91 9399219626 इस नंबर पर Whatsapp करे.

IND Vs IRE T20 World Cup Dream 11 Prediction in Hindi, Fantasy Tips, Teams, Pitch Report & Top Picks 

भारत और आयरलैंड T20 विश्व कप, 2024 मे न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 जून को रात 08:00 बजे IST के खिलाफ खेलेगा। दोनों टीमो ने अभी तक T20 WC 2024 मे अभी तक एक भी मैच नही खेल गया है।

इस मुकाबले मे आप विराट कोहली को कैप्टन के तौर पर चुन सकते है। उनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। Ipl 2024 मे विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाये थे। विराट कोहली ने अभी तक खेले गए 117 T20 मैचों मे 4037 रन 51.8 की बेहतरीन औसत के साथ बनाये है।

न्यूयॉर्क की पिच को ध्यान मे रखते हैं आप vice captain के तौर जसप्रीत बुमराह को बना सकते है जो एक अच्छा चयन साबित हो सकते है। जसप्रीत बुमराह के अलावा शिवम दुबे, ऋषभ पंत का भी चयन कर सकते है।

India Vs Ireland 8th Match Details

Matchइंडिया (IND) vs आयरलैंड (IRE)
VenueNassau County International Cricket Stadium, New York
Date & Time05th Jun, 2024 @ 8:00 PM IST
Live StreamingStar Sports, डिज्नी+ हॉटस्टार

India Vs Ireland T20: (H2H) Head to Head

इंडिया और आयरलैंड के बीच में अभी तक कुल 7 T20 मैच खेले गए है जिसमे 6 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है और एक मुकाबला रद्द रहा है।

India ने अपने पिछले सभी 5 T20 मैचों मे जीत दर्ज की है। जबकि आयरलैंड ने 3 मे जीत, 1हार व एक मैच रद्द हुआ था ।

Matches Played7 matches
India won6 matches
Ireland won0 matches
Draw1 matches

India Vs Ireland Pitch Report

नासाउ काउंटी मैदान की पिच धीमी होने के साथ साथ यहाँ स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलने की आशा है। Ireland के पास पास भी बेहतर स्पिन जोड़ी है, जिसे खेलना आसान नही होने वाला है। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच पिछले मैच में केशव महाराज ने यहां दो विकेट निकाले थे। श्रीलंकाई स्पिनर्स ने भी आसानी से रन नहीं लुटाए थे। श्रीलंकाई टीम ने पहले बेटिंग करते हुए 77 रन बनाए थे, जवाब में अफ्रीकी टीम 78 रन के लक्ष्य को 16.2 ओवर में हासिल कर पाई थी। इसी मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच मे वार्म उप मैच खेला गया था जिसमे भारत ने जीत दर्ज की थी।

Fantasy Tips फैंटेसी टिप्स: भारत बनाम आयरलैंड

  • अगर भारत पहले बल्लेबाजी करता है तो विराट कोहली व ऋषभ पंत को बना सकते है कैप्टन।
  • स्पिनर्स को मदद् मिलने की संभावना है। स्पिनर्स के तौर पर आप रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, Benjamin White मे से किसी दो का चयन कर सकते हैं।
  • जसप्रीत भुमरा बॉलर मे पहली पसंद होंगे जो घातक साबित हो शकते है।
  • वीकेटकिपर के तौर पर ऋषभ पंत का चयन करना उचित साभित् हो सकता है। जिनका हालिया वार्म अप मैच मे शानदार प्रदर्शन रहा था।

India Vs Ireland Dream 11 Prediction in Hindi: Team 1

विकेटकीपर : ऋषभ पंत

बल्लेबाज : रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (c)

ऑलराउंडर : हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, मार्क अडैर

गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह (vc), कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, यहोशू लिटिल

कप्तान की पहली पसंद : विराट कोहली
कप्तान की दूसरी पसंद: हार्दिक पांड्या

उप-कप्तान पहली पसंद : जसप्रीत बुमराह
उप-कप्तान दूसरी पसंद: ऋषभ पंत

IND vs IRE Dream 11 Prediction in Hindi Team 1

India Vs Ireland Dream 11 Prediction in Hindi: Team 2

विकेटकीपर : ऋषभ पंत

बल्लेबाज : रोहित शर्मा (vc), सूर्यकुमार यादव (c), विराट कोहली

ऑलराउंडर : हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, मार्क अडैर

गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, यहोशू लिटिल

कप्तान की पहली पसंद : सूर्यकुमार यादव
कप्तान की दूसरी पसंद: जसप्रीत बुमराह

उप-कप्तान पहली पसंद : रोहित शर्मा
उप-कप्तान दूसरी पसंद: मार्क अडैर

IND vs IRE Dream 11 Prediction in Hindi Team 2

T20 World Cup 2024: India Vs Ireland Squads in Hindi

T20 WC India Squads

रिंकू सिंह, रोहित शर्मा (C), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, यशसवी जायसवाल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, शिवम दुबे, ऋषभ पंत (Wk), संजु सैमसन (Wk), अर्शदीप सिंह, अवेश खान, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

T20 WC Ireland Squads

एंड्रयू बलबिरनी, हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग (C), रॉस अडैर, कर्टिस केम्फ, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डोकरेल, लोर्कन टकर (Wk), नील रॉक (Wk), बैरी मैकार्थी, बेन व्हाइट, क्रेग यंग, ग्राहम ह्यूम, यहोशू लिटिल, मार्क अडैर

India Vs Ireland संभावित प्लेइंग इलेवन

India संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), संजु सैमसन (Wk), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

Ireland संभावित प्लेइंग इलेवन : एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लॉर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डैलेनी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top